हार के बाद भी नहीं उठे EVM पर सवाल! बिहार चुनाव 2025 में किसी ने नहीं की जांच की मांग

चुनाव आयोग ने बताया कि हाल ही में संपन्न बिहार विधानसभा चुनाव 2025 और उपचुनावों के आम चुनाव में, बिहार के 243 विधानसभा क्षेत्रों और उपचुनावों के 8 विधानसभा क्षेत्रों में से किसी भी हारने वाले उम्मीदवार की तरफ से जली हुई मेमोरी/माइक्रोकंट्रोलर की जांच और सत्यापन के लिए कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है.

7 दिनों के भीतर ईवीएम की जांच और सत्यापन की मांग
चुनाव आयोग की तरफ से कहा गया कि सर्वोच्च न्यायालय के निर्देश के अनुसार, भारत निर्वाचन आयोग ने 17 जून 2025 को मतगणना के बाद ईवीएम की जली हुई मेमोरी/माइक्रोकंट्रोलर की जांच और सत्यापन के लिए संशोधित मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) जारी की थी. इसके तहत सबसे अधिक मत प्राप्त करने वाले उम्मीदवार के पीछे क्रम संख्या 2 या क्रम संख्या 3 पर रहने वाले उम्मीदवार परिणाम की घोषणा के 7 दिनों के भीतर ईवीएम की जांच और सत्यापन की मांग कर सकते थे.

ईवीएम गणना में कहीं भी कोई विसंगति नहीं पाई गई
इसके साथ ही भारत निर्वाचन आयोग का कहना है कि ईसीआई ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के सफल आयोजन के साथ कई नई उपलब्धियां हासिल की हैं. प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र (कुल 1,215 मतदान केंद्र) में यादृच्छिक रूप से चुने गए 5 मतदान केंद्रों के लिए वीवीपैट पर्चियों का अनिवार्य सत्यापन किया गया और ईवीएम गणना में कहीं भी कोई विसंगति नहीं पाई गई.

धनबाद: तोपचांची में गोमो फ्लाइओवर के लिए 3.65 एकड़ जमीन अधिग्रहण की अधिसूचना जारी

धनबाद : झारखंड सरकार ने तोपचांची अंचल के बरवाडीह गांव में गोमो फ्लाइओवर निर्माण के लिए 3.65 एकड़ भूमि अधिग्रहित करने की अधिसूचना जारी की है। यह भूमि रेलवे के डाउन लाइन से जुड़े फ्लाइओवर के निर्माण हेतु सार्वजनिक उपयोग के लिए ली जाएगी।

इसके अलावा, महथाडीह और गुनघसा गांवों में भी कुल 5.45 एकड़ जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया चल रही है। प्रभावित परिवारों के पुनर्वास और पुनर्व्यवस्थापन की जिम्मेदारी अपर समाहर्ता को दी गई है।

अधिसूचना के अनुसार, भूमि स्वामी या हितधारक 60 दिनों के भीतर जिला भू-अर्जन पदाधिकारी के समक्ष आपत्तियां दर्ज करवा सकते हैं। अधिसूचित भूमि की खरीद-बिक्री और हस्तांतरण तब तक प्रतिबंधित रहेगा जब तक जिला समाहर्ता की पूर्व अनुमति न मिल जाए।

झारखंड में 8792 युवाओं को नियुक्ति पत्र, सीएम हेमंत सोरेन ने भरी नई ऊर्जा

राँची : सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि युवा राज्य में युवा शक्ति के साथ सरकार हर कदम पर खड़ी है। आज आपके भविष्य के साथ एक नया अध्याय जुड़ रहा है। आप सरकार के अभिन्न अंग के रूप में अब अपनी सेवा देंगे। मुझे पूरा विश्वास है कि आप राज्य को नई ऊंचाइयों पर ले जाने में अपना अहम योगदान देंगे। मौका थारांची के मोरहाबादी में आयोजित भव्य राज्य स्तरीय समारोह का। यह समारोह राज्य सरकार के एक साल पूरे होने के मौके पर आयोजित किया गया था। इस अवसर पर सीएम हेमंत सोरेन ने 8792 नव नियुक्त अभ्यर्थियों को अपॉइंटमेंट लेटर दिया। उन्होंने कहा कि आज जिन्हें नियुक्ति पत्र मिला है, उससे कम से कम 50 हजार लोगों का भरोसा मजबूत हुआ है।

मन उत्साहित भी है और उदास भी
सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला साल पूरा होना सभी के लिए खुशी की बात है, लेकिन मन थोड़ा उदास भी है क्योंकि दिशोम गुरु शिबू सोरेन इस मौके पर मौजूद नहीं हैं। उन्होंने बताया कि अगर वे आज होते तो इतनी बड़ी संख्या में युवाओं को नियुक्ति मिलते हुए देखकर बहुत प्रसन्न होते। उन्होंने इस मौके पर महान समाज सुधारक ज्योतिबा फुले की पुण्यतिथि पर उन्हें नमन भी किया।

युवाओं के लिए ऐतिहासिक अवसर
सीएम ने कहा कि यह दिन इसलिए भी खास है क्योंकि एक साथ इतनी बड़ी संख्या में नियुक्ति पत्र देने का अवसर मिला। उन्होंने बताया कि सिर्फ इस साल सोलह हजार से ज्यादा युवाओं को सरकारी नौकरी और आठ हजार लोगों को निजी क्षेत्र में रोजगार मिला है। पिछले कुछ वर्षों में सरकारी और निजी दोनों क्षेत्रों में लगातार बड़े पैमाने पर रोजगार उपलब्ध कराए गए हैं। यह प्रक्रिया आगे भी जारी रहेगी।

 

युवाओं के लिए प्रेरणा का संदेश
मुख्यमंत्री ने नियुक्ति पाने वाले अभ्यर्थियों से कहा कि वे जहां भी पदस्थापित हों, वहां कम से कम एक नौजवान को अपने जैसा आगे बढ़ाने का प्रयास करें। उन्होंने कहा कि अगर हर युवा यह जिम्मेदारी निभाए तो झारखंड की तस्वीर बदल सकती है।

भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता
सीएम ने कहा कि चुनौतियों के बीच भी नियुक्ति प्रक्रिया पूरी ईमानदारी और पारदर्शिता से चल रही है। कुछ लोग इसका विरोध करते हैं, लेकिन सरकार अपने काम पर ध्यान दे रही है। लक्ष्य है झारखंड को एक नए आयाम पर ले जाना।

 

हर वर्ग के लिए संवेदनशीलता
उन्होंने कहा कि सरकार आदिवासी, दलित, पिछड़ा, महिला, युवाओं और दिव्यांगों सहित हर वर्ग के लिए संवेदनशीलता से काम कर रही है। चाहे पढ़ा लिखा व्यक्ति हो या कम पढ़ा लिखा, सरकार सबको उनकी क्षमता के अनुसार अवसर देने की कोशिश कर रही है।

विकास की जिम्मेदारी सबकी
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे पूर्वजों ने संघर्ष कर राज्य का निर्माण किया था। ऐसे में किसानों, शिक्षकों, कर्मचारियों, युवाओं और अधिकारियों सभी की जिम्मेदारी है कि वे राज्य को आगे ले जाने में अपनी भूमिका निभाएं। सामूहिक प्रयास से ही झारखंड मजबूत बन सकता है।

 

सरकार की योजनाओं का असर
उन्होंने कहा कि सरकारी योजनाओं का सकारात्मक असर साफ दिख रहा है। मुख्यमंत्री मइयां सम्मान योजना से महिलाओं में आत्मनिर्भरता बढ़ी है। एक महिला अभ्यर्थी का उदाहरण देते हुए उन्होंने बताया कि उसने इसी योजना की राशि से अपनी पढ़ाई पूरी की और अब पदाधिकारी बनी है। सहायक आचार्य पदों पर चालीस प्रतिशत और जेपीएससी सिविल सेवा में तीस प्रतिशत महिलाओं का चयन होना भी इसी बदलाव का प्रमाण है।

किन पदों पर हुई नियुक्ति
समारोह में कुल 8792 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र मिले। इनमें जेपीएससी की 11वीं से 13वीं संयुक्त सिविल सेवा परीक्षा से चयनित 197 उप समाहर्ता, 35 डीएसपी, 55 राज्य कर अधिकारी, 2 काराधीक्षक, 8 शिक्षा सेवा श्रेणी 2, 1 जिला समादेष्टा, 8 सहायक निबंधक, 14 श्रम अधीक्षक, 6 प्रोबेशन पदाधिकारी और 3 उत्पाद निरीक्षक शामिल हैं। इसके अलावा 22 दंत चिकित्सक, 150 कीटपालक और 8291 सहायक आचार्य नियुक्त किए गए। कर्तव्य के दौरान शहीद हुए 84 पुलिस कर्मियों के परिजनों को अनुकंपा नियुक्ति भी दी गई।

ये रहे मौजूद
इस अवसर पर मंत्री राधा कृष्ण किशोर, मंत्री दीपक बिरुवा, मंत्री चमरा लिंडा, मंत्री संजय प्रसाद यादव, मंत्री हफीजुल हसन, मंत्री इरफान अंसारी, मंत्री दीपिका पांडेय, मंत्री योगेंद्र प्रसाद, मंत्री सुदिव्य कुमार, मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की, राज्य सभा सांसद महुआ माजी, विधायक ममता देवी, मुख्य सचिव अविनाश कुमार, विकास आयुक्त अजय कुमार सिंह एवं विभिन्न विभागों के प्रधान सचिव/ सचिव तथा अन्य वरीय अधिकारी मौजूद थे।

ईस्ट बस्ताकोला में 16 वर्षीय किशोर की हत्या, इलाके में सनसनी

धनबाद: धनसार थाना क्षेत्र के ईस्ट बस्ताकोला चार नंबर सरकारी कुआं के पास शुक्रवार को एक 16 वर्षीय किशोर नीतीश कुमार की लहूलुहान बॉडी मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। नीतीश ईस्ट बस्टाकोला चांदमारी का रहने वाला था और बारात में लाइट उठाने का काम करता था।

परिजनों ने बताया कि गुरुवार रात करीब 11 बजे अनिल नामक व्यक्ति नीतीश को लोहा काटने के बहाने घर से ले गया था। इसके बाद वह वापस नहीं लौटा। सुबह जब पिता पानी भरने कुएं की ओर गए तो वहां एक शव पड़ा मिला, जिसे कपड़ों से पहचान की गई। परिवार का आरोप है कि नीतीश के सिर, आंख, पेट और पूरे शरीर पर गंभीर चोट के निशान हैं और प्रतीत होता है कि पत्थर से मारकर हत्या की गई है।

मृतक के नाना गोपाल साहू और भाई विजय कुमार ने बताया कि अनिल पहले भी धमकी दे चुका था। उनका आरोप है कि अनिल लोहे की चोरी करवाता है और उसी ने नीतीश को बुलाकर जान से मार दिया। घटना की सूचना पर धनसर थाना पुलिस मौके पर पहुंची।

थाना प्रभारी मनोहर करमाली ने बताया कि 16 वर्षीय किशोर की हत्या की सूचना पर पुलिस ने डॉग स्क्वॉड के साथ जांच शुरू कर दी है। परिवार द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच की जा रही है। पूछताछ के लिए तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

सिंदरी को उजाड़ने के मामले को लेकर झारखंड बचाओ संग्राम समिति नेआक्रोश एवं असंतोष की रैली निकाली…

धनबाद: सिंदरी में पिछले कई वर्षों से लगातार एफसीआई मैनेजमेंट के द्वारा नोटिस बाँट कर भयादोहन का खेल खेला जा रहा है। उसी क्रम में पुनः नोटिस बांटा गया, जिसके विरोध में तमाम सिंदरी वासियों में एक असंतोष की लहर दौड़ गई। इस असंतोष एवं आक्रोश की लड़ाई को आगे ले जाने के लिए झारखण्ड बचाओ संग्राम समिति के केंद्रीय अध्यक्ष कौशल सिंह ने बीड़ा उठाया। पूर्व निर्धारित जन समूह रैली सूर्यदेव सिंह चौक से सैकड़ों महिला – पुरुष भीड़ के साथ कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ। हजारों लोगों ने डोमगढ़ एवं सिंदरी की महिला – पुरुषों ने एफ सीआई मैनेजमेंट की करतूत के लिए हाय हाय किया, नोटिस के लिए होश में रहने की हुंकार भरी सभी ने कहा हम एक हैं।
रैली की समाप्ति पुरे बाजार का परिभ्रमण कर वापस सूर्यदेव सिंह चौक पर समाप्त हुआ, जहाँ बिभिन्न समाज सेवीयों ने अपनी बात रखी।
डोमगढ़ से सोनू सिंह ने कहा कि हम डोमगढ़ वासियों, मनोहर टांड़ वासियों एवं एस एल 2 वासियों को तो लीज के लिस्ट में ही नहीं रखा गया है। ये केवल विडंबना ही नहीं बल्कि विकृत मानशिकता ही हो सकती है कि जहाँ की जनता लगभग पाँच दशक से भी ज्यादा से रह रही है और अपनी सेवा सीधे एफ सी आई या अनुबंधित कंपनी के अंतर्गत दी, वैसे ही लोगों को लीज नहीं देने की बात कही जा रही है।
कौशल सिंह ने हुंकार भरते हुए एलान किया कि झारखण्ड बचाओ संग्राम समिति के अंतर्गत एक गुमटी भी खाली नहीं होगा। पिछले बार भी हमलोगों के साथ बेरमो विधायक अनूप सिंह थे, पुनः अनूप सिंह, सिंदरी विधायक चन्द्रदेव महतो एवं गठबंधन के लोगों के साथ हैं। ये लड़ाई लम्बी होगी, इसलिए घरबराने की आवश्यकता नहीं है, बल्कि धैर्य के साथ लड़ाई सुनुयोजित तरीके से लड़नी होगी।
मौके पर दर्जनों जनप्रतिनिधि एवं समाजसेवी ने अपने वक्तब्य से जनसमूह को आंदोलित किया।
मौके पर कमरान अख्तर, पवन शर्मा, पिंटू चौधरी, सोनू सिंह, अनिरुद्ध सिंह, राज बिहारी यादव,शशि सिंह, राहुल सिंह, मनीष सिंह, विवेक शर्मा, अनिल सिंह, कमलेश मिश्रा,सुनील सिंह, रंजय सिंह, बंभोली सिंह, सुभाष शर्मा, पप्पु यादव, कृष्णा ठाकुर, कंचन सिंह,थे पी यादव आदि ने कार्यक्रम को सफल करने में अहम भूमिका निभाई।

अक्तूबर में एसएनएमएमसीएच पहुंचे 2878 मरीज, आधे से ज्यादा पालतू कुत्ते के काटने के शिकार*

*धनबाद :* शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) के एंटी रैबीज वैक्सीन (एआरवी) केंद्र में इन दिनों मरीजों की भीड़ लगातार बढ़ रही है. वजह है कुत्तों के हमले.
चौंकाने वाली बात यह है कि अब खतरा सिर्फ सड़कों पर घूमने वाले आवारा कुत्तों से नहीं, बल्कि घर के पालतू कुत्तों से भी बढ़ रहा है. अक्तूबर माह के आंकड़ों पर नजर डालें तो पूरे माह में 2878 लोग कुत्ते के काटने के बाद इंजेक्शन लेने एआरवी केंद्र पहुंचे. इनमें से 1628 मरीजों को उनके अपने ही पालतू कुत्तों ने काटा, जबकि 1250 मरीज आवारा कुत्तों के हमले का शिकार बने. यह आंकड़ा पालतू जानवरों के प्रति बढ़ती लापरवाही की ओर इशारा करता है. रोजाना 100 मरीज पहुंच रहे एआरवी सेंटर एआरवी विभाग के कर्मियों के अनुसार अस्पताल में औसतन रोज 80 से 100 लोग एंटी रैबीज वैक्सीन लेने पहुंच रहे हैं. इनमें आधे से ज्यादा मरीज पालतू कुत्ते के काटने से जख्मी हुए थे. बताया कि कई लोग यह सोचकर इंजेक्शन नहीं लगवाते हैं की कुत्ता घर का है, लेकिन यही सोच जानलेवा साबित हो सकती है. रैबीज संक्रमण में एक बार बीमारी बढ़ गयी, तो कोई इलाज संभव नहीं रहता. नियमित टीकाकरण व प्रशिक्षण के बिना आक्रमक हो रहे पालतू कुत्ते विशेषज्ञ बताते हैं कि अब शहरी परिवारों में पालतू कुत्ते पालने का चलन तो बढ़ गया है, लेकिन कुत्तों का नियमित टीकाकरण और प्रशिक्षण नहीं होने के से वे चिड़चिड़े और आक्रामक हो जाते है. कई बार बच्चे खेलते समय या खाना खाते वक्त उन्हें परेशान कर देते हैं, जिससे वे उन्हें काट लेते हैं. अक्तूबर में एसएनएमएमसीएच में दर्ज अधिकांश मामलों में कुत्तों ने अपने ही मालिकों या परिवार के सदस्यों को काटा है. रैबीज का खतरा अब भी घातक : डॉ वर्मा एसएनएमएमसीएच के मेडिसिन विभाग के डॉ एसके वर्मा ने बताया कि रैबीज आज भी जानलेवा बीमारी है. रैबीज संक्रमण के लक्षण देर से दिखायी देते हैं, लेकिन एक बार संक्रमण सक्रिय हो जाने पर मरीज की जान बचाना मुश्किल हो जाता है. उन्होंने सलाह दी कि कुत्ता काटने के तुरंत बाद घाव को कम-से-कम 15 मिनट तक साबुन और पानी से धोना चाहिए. फिर बिना देरी किये एआरवी सेंटर पहुंचना जरूरी है. पालतू कुत्ते की करायें नियमित जांच डॉ एसके वर्मा ने बताया कि कई परिवार अपने पालतू कुत्ते को खुले में घूमने देते हैं. इससे वह आवारा कुत्तों के संपर्क में आकर संक्रमण का शिकार हो सकते हैं. उन्होंने कहा कि पालतू कुत्ते की नियमित जांच और टीकाकरण जरूरी है. केस स्टडी पालतू कुत्ते ने 12 साल की बच्ची को काट किया जख्मी 19 अक्तूबर को हाउसिंग कॉलोनी की रहने वाली 12 वर्षीया स्नेहा आनंद अपने पालतू कुत्ते के काटने से बुरी तरह जख्मी हो गयी थी. परिजनों के अनुसार वह अपने कुत्ते के साथ खेल रही थी. इसी दौरान कुत्ते ने अचानक हमला कर दिया और बच्ची का मुंह और छाती नाेंच डाला. गंभीर स्थिति में पहले बच्ची को एसएनएमएमसीएच में भर्ती कराया गया. बाद में उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए रिम्स रेफर कर दिया गया.

साढ़े तीन माह के छाई ट्रांसपोर्टिंग आंदोलन का परिणाम जीरो रहा-सांसद

बोकारो थर्मल
बोकारो थर्मल एवं चंद्रपुरा पावर प्लांट से छाई उठाव पर रोक को लेकर साढ़े तीन माह के लंबे आंदोलन को लेकर पहली बार सोमवार को बोकारो थर्मल स्थित डीवीसी के निदेशक भवन में गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने अपनी चुप्पी तोड़ी और कहा कि साढ़े तीन माह के छाई ट्रांसपोर्टिंग बंद कर चलाये जा रहे आंदोलन का परिणाम जीरो रहा है और इसे सभी लोग जान रहें हैं। सांसद ने कहा कि आंदोलन के कारण डीवीसी के दोनों पावर प्लांटों के ऐश पौंड पूरी तरह से भरे हुए हैं और बोकारो थर्मल के पावर प्लांट को बंद करने की नौबत आ गई थी। कहा कि डीवीसी का पावर प्लांट बंद होता तो झारखंड के कमांड एरिया वाले सात जिलों को घोर बिजली संकट का सामना करना पड़ता। जिससे राज्य की जनता को परेशानी का सामना करना पड़ता। जबकि बिजली वर्तमान में सभी की एक जरुरत बन गई है। सांसद ने कहा कि पावर प्लांट को चलते हुए भी जो मांगे थीं उस पर बात करके निराकरण निकाला जा सकता था। कहा कि विस्थापितों एवं ट्रांसपोर्टरों की जो भी समस्या थी उसे सही प्लेटफॉर्म पर रखने की जरुरत थी तो निराकरण निकाला जा सकता था। कहा कि अभी भी उनको मेरी जरुरत महसूस होती है तो मुझसे मदद ले सकते हैं। सांसद ने कहा कि ई-टेंडर के कारण बाहर की कंपनियां कम रेट में टेंडर डालकर कार्य करने आती हैं। जिसके कारण ऐसी समस्या सामने आ रही है। कहा कि कुछ कानूनी बाध्यता को भी देखने की जरुरत है। सभी के साथ मिलकर बात कर समस्या को सलटाया जा सकता था। बोकारो डीसी की अध्यक्षता में एक बार प्रयास भी किया गया परंतु बैठक नहीं हो सकी। सांसद ने कहा कि कोल इंडिया में कोयला सैंपलिंग के कारण कोयला का उठाव नहीं हो रहा था और यह कोल इंडिया का एक काला कानून था जिसको लेकर कोल इंडिया के चेयरमैन, कोल सचिव एवं मंत्री से दिल्ली एवं कोलकाता में मिलकर सैंपलिंग वाले कानून को वापस करवाने का कार्य किया। जिससे कोयला का कारोबार करने वालों में हर्ष का माहौल व्याप्त है। कहा कि सोमवार को डीवीसी के स्थानीय एचओपी सुशील कुमार अरजरिया से भी मिलकर पिछले दिनों मुख्यालय कोलकाता में संपन्न बैठक एवं बनाये गये मिनट्स को लेकर उसे सतह पर उतारकर कार्य करने की बात की और कहा कि विस्थापितों के साथ बैठक कर उसे लागू करने का काम करें। सांसद ने कहा कि झारखंड राज्य की कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमराई हुई है। कोयला के अवैध कारोबारी पूरे सिस्टम पर हावी हो गये हैं और पूरा सिस्टम इस धंधे में संलिप्त हो गया है। कहा कि मामले को लेकर उनका विरोध जारी है और जिस प्लेटफार्म पर उन्हें आवाज उठानी चाहिए। उठाने का काम कर रहें हैं। सांसद के साथ डीवीसी के एचओपी सुशील कुमार अरजरिया, सासंद प्रतिनिधि दीपक महतो, जितेंद्र यादव सहित अन्य कई लोग थे।

चाईबासा में पुलिस-ग्रामीणों में हिंसक भिड़ंत पुलिस ने किया लाठीचार्ज, आंसू गैस छोड़े…

झारखंड
चाईबासा: चाईबासा में सोमवार देर रात नो-एंट्री के लिए चल रहा आंदोलन हिंसक हो गया। तांबो चौक पर पुलिस और ग्रामीणों के बीच जबरदस्त झड़प हुई। प्रदर्शनकारी ग्रामीण लंबे समय से एनएच-220 और चाईबासा बाईपास पर दिन के समय भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाने की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि इन वाहनों की तेज रफ्तार से आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं, जिनमें अब तक कई लोगों की मौत हो चुकी है।

सोमवार को सैकड़ों ग्रामीण परिवहन मंत्री दीपक बिरुवा के आवास का घेराव करने जा रहे थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें तांबो चौक पर ही रोक दिया। इसके बाद भीड़ ने वहीं धरना शुरू कर दिया। सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी करने लगी।

शाम तक चला धरना, रात में भड़की हिंसा

ग्रामीणों ने तांबो चौक पर ही शाम तक धरना जारी रखा। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने वहीं खाना बनाया, नृत्य-गान किया और प्रशासन के खिलाफ आवाज बुलंद की। जैसे-जैसे रात बढ़ती गई, भीड़ का जोश और बढ़ता गया। देर रात पुलिस ने जब आंदोलनकारियों को हटाने की कोशिश की, तो स्थिति अचानक बिगड़ गई।

नाराज ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया। जवाब में पुलिस ने लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले दागे। इस बीच सदर एसडीपीओ की स्कॉर्पियो गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गई। मौके पर भगदड़ मच गई और पूरे इलाके में अफरा-तफरी फैल गई। हालांकि किसी के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना नहीं है, लेकिन कई लोगों को हल्की चोटें आईं।

स्थिति नियंत्रण में आया पर तनाव बरकरार

झड़प के कारण कुछ घंटों तक मुख्य मार्ग पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह ठप रही। देर रात पुलिस ने हालात पर काबू पाया और सड़क खाली कराई। अधिकारियों ने बताया कि स्थिति अब नियंत्रण में है, लेकिन किसी अप्रिय घटना से बचाव के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

उधर, ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि जब तक दिन के समय भारी वाहनों की एंट्री पूरी तरह बंद नहीं की जाती, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि यह लड़ाई सड़क सुरक्षा और आम लोगों की जान बचाने के लिए है।

बंगाल की खाड़ी में विकसित हो रहे ‘मोंथा’ चक्रवात को लेकर सतर्कता को लेकर दिशा निर्देश जारी…

धनबाद :बंगाल की खाड़ी में विकसित हो रहा ‘मोंथा’ चक्रवात एक ट्रॉपिकल तूफान के रूप में तेजी से सक्रिय हो रहा है और मौसम विभाग द्वारा यह अनुमान व्यक्त किया गया है कि आने वाले दिनों में यह एक गंभीर चक्रवाती तूफान का रूप ले सकता है। इसके प्रभाव से झारखंड के दक्षिणी और मध्य क्षेत्रों में तेज हवाएँ, भारी वर्षा तथा वज्रपात की संभावना जताई गई है।

इस परिप्रेक्ष्य में उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री आदित्य रंजन ने तत्काल निम्नलिखित कार्यवाही सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए:

आपदा प्रबंधन पदाधिकारी को एनडीआरएफ/एसडीआरएफ टीमों को संभावित प्रभावित क्षेत्रों में तैयार स्थिति में रखने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
निचले व जलभराव वाले क्षेत्रों की पहचान कर वहाँ के लोगों को सुरक्षित स्थलों पर स्थानांतरित करने की योजना बनाने हेतु नगर आयुक्त, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचल अधिकारी तथा चिरकुंडा नगर परिषद को निर्देश दिए गए। इसके साथ ही जिला के सभी विभागों को किसी भी आपातकाल परिस्थिति से निपटने के लिए समन्वय स्थापित करते हुए आवश्यक आकस्मिक सेवाओं हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
संचार व्यवस्था, बिजली आपूर्ति और स्वास्थ्य सेवाओं को दुरुस्त एवं सक्रिय रखने हेतु संबंधित विभागों के पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
सभी बीडीओ, अंचलाधिकारी एवं थाना प्रभारियों को चौबीसों घंटे निगरानी और रेस्पॉन्स के लिए निर्देशित किए गए।
उपायुक्त ने जिला जनसंपर्क पदाधिकारी को निर्देशित किया की जन-जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को सतर्क करें कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और प्रशासन के निर्देशों का पालन करें।

*चंद्रपुरा रेलवे स्टेशन के बगल में आज एक 14 वर्षीय लड़की का शव कुएं में मिला हत्या कि आशंका

बोकारो

 

क्लास सिक्स की पढ़ने वाली लड़की रागिनी कुमारी जो चंद्रपुरा रेलवे कॉलोनी की रहने वाली थी आज सुबह 6:00 बजे चंद्रपुरा रेलवे स्टेशन के बगल में कुएं में मिली उसकी लाश छठ के खड़ना के दिन से लापता थी आज उसकी सुबह 6:00 बजे लाश मिला मौके पर चंद्रपुरा थाना पहुंचकर 100 को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया रागिनी बीरसा स्कूल चंद्रपुरा में पसिक्स क्लास में पढ़ाई करती थी धनबाद जिला के सुदामडीह के रहने वाले एक युवक और उसके दोस्तों द्वारा इस कांड को अंजाम दिया गया है ऐसा परिजनों ने शक किया है पुलिस को भी लिख कर दिया है मामले की छानबीन पुलिस कर रही है