राँची : सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि युवा राज्य में युवा शक्ति के साथ सरकार हर कदम पर खड़ी है। आज आपके भविष्य के साथ एक नया अध्याय जुड़ रहा है। आप सरकार के अभिन्न अंग के रूप में अब अपनी सेवा देंगे। मुझे पूरा विश्वास है कि आप राज्य को नई ऊंचाइयों पर ले जाने में अपना अहम योगदान देंगे। मौका थारांची के मोरहाबादी में आयोजित भव्य राज्य स्तरीय समारोह का। यह समारोह राज्य सरकार के एक साल पूरे होने के मौके पर आयोजित किया गया था। इस अवसर पर सीएम हेमंत सोरेन ने 8792 नव नियुक्त अभ्यर्थियों को अपॉइंटमेंट लेटर दिया। उन्होंने कहा कि आज जिन्हें नियुक्ति पत्र मिला है, उससे कम से कम 50 हजार लोगों का भरोसा मजबूत हुआ है।
मन उत्साहित भी है और उदास भी
सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला साल पूरा होना सभी के लिए खुशी की बात है, लेकिन मन थोड़ा उदास भी है क्योंकि दिशोम गुरु शिबू सोरेन इस मौके पर मौजूद नहीं हैं। उन्होंने बताया कि अगर वे आज होते तो इतनी बड़ी संख्या में युवाओं को नियुक्ति मिलते हुए देखकर बहुत प्रसन्न होते। उन्होंने इस मौके पर महान समाज सुधारक ज्योतिबा फुले की पुण्यतिथि पर उन्हें नमन भी किया।
युवाओं के लिए ऐतिहासिक अवसर
सीएम ने कहा कि यह दिन इसलिए भी खास है क्योंकि एक साथ इतनी बड़ी संख्या में नियुक्ति पत्र देने का अवसर मिला। उन्होंने बताया कि सिर्फ इस साल सोलह हजार से ज्यादा युवाओं को सरकारी नौकरी और आठ हजार लोगों को निजी क्षेत्र में रोजगार मिला है। पिछले कुछ वर्षों में सरकारी और निजी दोनों क्षेत्रों में लगातार बड़े पैमाने पर रोजगार उपलब्ध कराए गए हैं। यह प्रक्रिया आगे भी जारी रहेगी।
युवाओं के लिए प्रेरणा का संदेश
मुख्यमंत्री ने नियुक्ति पाने वाले अभ्यर्थियों से कहा कि वे जहां भी पदस्थापित हों, वहां कम से कम एक नौजवान को अपने जैसा आगे बढ़ाने का प्रयास करें। उन्होंने कहा कि अगर हर युवा यह जिम्मेदारी निभाए तो झारखंड की तस्वीर बदल सकती है।
भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता
सीएम ने कहा कि चुनौतियों के बीच भी नियुक्ति प्रक्रिया पूरी ईमानदारी और पारदर्शिता से चल रही है। कुछ लोग इसका विरोध करते हैं, लेकिन सरकार अपने काम पर ध्यान दे रही है। लक्ष्य है झारखंड को एक नए आयाम पर ले जाना।
हर वर्ग के लिए संवेदनशीलता
उन्होंने कहा कि सरकार आदिवासी, दलित, पिछड़ा, महिला, युवाओं और दिव्यांगों सहित हर वर्ग के लिए संवेदनशीलता से काम कर रही है। चाहे पढ़ा लिखा व्यक्ति हो या कम पढ़ा लिखा, सरकार सबको उनकी क्षमता के अनुसार अवसर देने की कोशिश कर रही है।
विकास की जिम्मेदारी सबकी
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे पूर्वजों ने संघर्ष कर राज्य का निर्माण किया था। ऐसे में किसानों, शिक्षकों, कर्मचारियों, युवाओं और अधिकारियों सभी की जिम्मेदारी है कि वे राज्य को आगे ले जाने में अपनी भूमिका निभाएं। सामूहिक प्रयास से ही झारखंड मजबूत बन सकता है।
सरकार की योजनाओं का असर
उन्होंने कहा कि सरकारी योजनाओं का सकारात्मक असर साफ दिख रहा है। मुख्यमंत्री मइयां सम्मान योजना से महिलाओं में आत्मनिर्भरता बढ़ी है। एक महिला अभ्यर्थी का उदाहरण देते हुए उन्होंने बताया कि उसने इसी योजना की राशि से अपनी पढ़ाई पूरी की और अब पदाधिकारी बनी है। सहायक आचार्य पदों पर चालीस प्रतिशत और जेपीएससी सिविल सेवा में तीस प्रतिशत महिलाओं का चयन होना भी इसी बदलाव का प्रमाण है।
किन पदों पर हुई नियुक्ति
समारोह में कुल 8792 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र मिले। इनमें जेपीएससी की 11वीं से 13वीं संयुक्त सिविल सेवा परीक्षा से चयनित 197 उप समाहर्ता, 35 डीएसपी, 55 राज्य कर अधिकारी, 2 काराधीक्षक, 8 शिक्षा सेवा श्रेणी 2, 1 जिला समादेष्टा, 8 सहायक निबंधक, 14 श्रम अधीक्षक, 6 प्रोबेशन पदाधिकारी और 3 उत्पाद निरीक्षक शामिल हैं। इसके अलावा 22 दंत चिकित्सक, 150 कीटपालक और 8291 सहायक आचार्य नियुक्त किए गए। कर्तव्य के दौरान शहीद हुए 84 पुलिस कर्मियों के परिजनों को अनुकंपा नियुक्ति भी दी गई।
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर मंत्री राधा कृष्ण किशोर, मंत्री दीपक बिरुवा, मंत्री चमरा लिंडा, मंत्री संजय प्रसाद यादव, मंत्री हफीजुल हसन, मंत्री इरफान अंसारी, मंत्री दीपिका पांडेय, मंत्री योगेंद्र प्रसाद, मंत्री सुदिव्य कुमार, मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की, राज्य सभा सांसद महुआ माजी, विधायक ममता देवी, मुख्य सचिव अविनाश कुमार, विकास आयुक्त अजय कुमार सिंह एवं विभिन्न विभागों के प्रधान सचिव/ सचिव तथा अन्य वरीय अधिकारी मौजूद थे।